पोषण टेकर ऐप बना आगनवाडी कार्यकर्त्ताओ के लिए जी का जंजाल
हितग्राहियो के आधार मे नही मोबाइल नंबर ,तो कही नंबर ही बंद

भोपाल – पोषण ट्रैकर ऐप, जिसे पोषण अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक उपयोगी उपकरण है। यह ऐप आंगनवाड़ी केंद्रों (एडब्ल्यूसी) की गतिविधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यू) की सेवा वितरण और लाभार्थियों (गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, बच्चों, के प्रबंधन में मदद करता है. किन्तु अब यह ऐप अब कार्यकर्ताओ के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है पोषण टेकर मे गर्भवती ,धात्री ,छ्ह माह से ऊपर के बच्चो को इस मे दर्ज करना अब मुश्किल होता जा रहा है ऐसे मे आगनवाडी कार्यकर्त्ता भी अब मुश्किलों का सामना कर रही है ओर पोषण टेकर मे केवाईसी ओर फेस केप्चर का कार्य प्रभावित हो रहा है
आखिर क्यो आ रही परेशानी
आगनवाडी कार्यकर्त्ताओ ने अपनी अपनी परेशानी बताते हुवे कहा की अधिकाश हितग्राहियो के आधार मे मोबाइल नंबर कोई ओर जुड़े हुवे है जिसकी वजह से भी ओटीपी नही मिल पाती है तो किसी किसी के आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर अपडेट नही है ! तो अधिकाश हितग्राही पलायन पर है ऐसे मे फेस केप्चर ओर ई केवाईसी करने मे परेशानी आ रही है यह कार्य सही ढंग से तभी हो पाएगा जब तक की हितग्राही के सही मोबाइल नंबर आधार मे दर्ज़ हो ,इसके लिए सब से पहले आधार मे मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए गाव गाव मे केंप लगाना चाहिए ताकि हितग्राही अपने नंबर आधार मे जुड़वा सके या पोषण टेकर एप मे सुधार आवश्यक है ताकि काम सरलता पूर्वक कर सके
ऐसे होगा समस्या का निराकरण
आगनवाडी कार्यकर्त्ताओ का कहना है की अगर गाव गाव फलिए फलिए मे आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए केंप लगा दिया जावे ,तो धीरे धीरे समस्या मे सुधार आ जावेगा या केवाईसी के लिए डीवाइस सिस्टम कर दिया जावे ताकि हितग्राही के मोबाइल नंबर की आवश्यकता न पड़े ओर फिंगर से ही हितग्राही की केवाईसी हो सके ! तभी शत प्रतिशत कार्य का सम्पादन हो सकेगा