झाबुआ से भोपाल तक

उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण मे भारी भ्रष्टाचार ,निर्माण कार्य में इस्तेमाल हुए घटिया सामग्री की खुली पोल

घटिया सामग्री निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने की आवाज़ बुलंद

सुनील डाबी की ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट 
मेघनगर झाबुआ जिले में बन रहे नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण कार्यो में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आ रहा हैं तो वही मेघनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत झाराडाबर में बन रहा लाखो रुपये की लागत से उपस्वास्थ्य केंद भवन में ठेकेदार अपनी मनमानी कर भवन निर्माण का कार्य कर रहा हैं जब इसकि सूचना मीडिया कर्मियों को लगी और मीडिया कर्मी मौके पर पँहुचे और देखा तो वास्तव में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर भवन निर्माण का कार्य कर रहा बिल्डिंग के कालम के सरिये अभी से ही बाहर दिखाई दे रहे भवन में लगने वाली ईँट बर बर हाथों में लेते ही बिखर रही टूट रही थी तभी  मौके से मीडिया कर्मियों ने विभाग के इंजीनियर व अधिकारी को घटिया निर्माण की जानकारी दी और बताया गया की झाबुआ जिले मे उप स्वास्थ्य केन्द्रोंक निर्माण कार्य का ठेका सीमासिंग चौहान कंपनी भोपाल द्वारा लिया गया है मगर इस कंपनी द्वारा पेटी कांटेकट पर यह कार्य दूसरों से करवाया जा रहा है ओर पेटी कंटेक्टर का ठेकेदार फॉर्मेलिटी के तौर पर काम कर भवन बना कर इतिश्री कर रहा है ओर घटिया निर्माण कर शासन की राशि को पलीता लगा रहा है
यह हैं पूरा मामला
झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम पंचायत झाराडाबर में इन दिनों उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण चल रहा हैं भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने को लेकर  ग्रामीणो ने अपनी आवाज़ बुलंद की ओर इसकी सूचना मीडिया को दी गई जब मोके पर मीडिया पहुची तो देखा की तू चल मे आया की तर्ज पर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे नियमो को ताक मे रख कर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे घटिया रामटेरियल का उपयोग किया जा रहा है  ग्रामीणो ने बताया कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंड का ध्यान नहीं रखा जा रहा है विभागीय अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य की जांच की जानी चाहिए
लाखो रुपयो की राशि से बन रहा स्वास्थ्य केंद्र
बता दें कि झाराडाबर गांव में लाखो रुपये की राशि से गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग्रामीणो की स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ मिल सके किन्तु ग्रामीणों ने भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जता रहे है ग्रामीणो का आरोप हैं कि ठेकेदार के द्वारा अपनी मनमानी करते हुए भवन निर्माण की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही इस ओर उच्च अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार से इस मामले को लेकर कई बार अवगत कराया गया लेकिन वह भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे  कई उप स्वास्थ्य केन्द्रो की बिल्डिंगों का निर्माण जिले भर मे किये जा रहे है तो वही जैसे कि झापादरा,बड़ा जुलवनिया,पाच खेरिया,छापरी सहित कई अन्य जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है मगर सभी जगह के हालात ऐसे हो सकते है जेसे की तस्वीरे झाराडाबर की निकल कर सामने आई है जब बिल्डिंग के हाल तस्वीरे बया कर रही है तो बेस का हाल क्या होगा यह सब जाच का विषय है शासन की मंशा है की ग्रामीणो को बेहतर स्वास्थय सुविधाओ का लाभ मिल सके इसी को ध्यान मे रख कर इसका निर्माण कार्य करवाया जा रहा है ऐसे मे शासन की राशि का सदुपयोग न कर उसका दुरुप्रयोग किया जा रहा है ग्रामीणो का कहना है की घटिया निर्माण की वजह से आने वाले समय मे कोई बड़ा हादसा न हो जाए इस बात का डर हमे सता रहा है वही अभी राजस्थान के झालावाड़ मे स्कूल हादसा इस बात का गवाह है की किस तरह से सरकारी बिल्डिंगों का निर्माण का कार्य किया जाता है ओर भुगतना स्थानीय लोगो को पड़ता है हमारी सरकार से मांग है की इस निर्माण कार्य की जाच हो ओर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जावे
जीरो लेवल पर भी हो सकती अनियमितता, जांच का विषय 
निर्माण कार्य के पूर्व किए गए पुटिंग हाइट की जाच की जावे तो हो दूध का दूध ओर पानी का पानी हो जाएगा सबसे पहले गिट्टी माल की 8 इंच परत बिछाई जाती है इसके बाद पुनः 8 इंच का माल बिछाया जाता है 2 फिट पेरामीट (पुटिंग हाइट ) को पुनः गिट्टी माल से दबाया जाता है मगर यहा सबकुछ यह देखने को नही मिला ओर कालम खड़े कर घटिया निर्माण का ताबूत खड़ा किया जा रहा है वही अगर कालम की बात की जावे तो कितकी साइज़ मे निर्माण कार्य किया जा रहा है उसके हिसाब से कालम व दूरी तय की जाती है मगर यहा तो ठेकेदार द्वारा इस बात का भी ध्यान नहीं रखा आमतोर पर भवन की हाइट रोड लेवल से 2 से 3 फिट होना चाहिए मगर यहा भी सबकुछ उल्टा पुलटा है यह अब जाच का विषय है
इनका कहना है 
वही इस मामले को लेकर जब जिला स्वास्थय अधिकारी से फोन पर चर्चा की व उनको अवगत करवाया तो उन्होने कहा की निर्माण कार्य अच्छा होना चाहिए निर्माण एजेंसी कोन है मुझे पता नहीं है टेंडर ऊपर से होता है हमे हेंड ओवर किया जाता है – बी एस बघेल जिला स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ 
वही इस मामले को लेकर सब इंजीनियर ने कहा की मे खुद मोका मुआयना कर देखुंगा ओर अगर गलत पाया गया तो तोड़कर नवीन निर्माण करवाया जावेगा व संबन्धित कार्य करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी – रवि कनेल सब इंजीनियर झाबुआ
वही इस मामले मे इंदौर संभाग के कार्य पालन यंत्री  से चर्चा की गई तो उन्होने कहा की अगर घटिया निर्माण कार्य हो रहा है तो मे इंजनियर को अवगत करवा कर जाच करवाऊँगा ओर सही पाया जाता है तो ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड किया जावेगा –  पी के जैन कार्य पालन यंत्री इंदौर संभाग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us