झाबुआ
महुडी व कोटवार फलिये में 6 माह से अंधेरे में बसर कर रहे 40 परिवार
बिजली का बिल नहीं भरा सब नें तो पूरे फलिये की ही लाईट काट दी

निर्भयसिंह ठाकुर पिटोल – झाबुआ जिले के कालाखुंट पंचायत के महुडी एवं कोटवार फलिया में 40 परिवार 6 माह से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है। यहां ऐसे हालात इसलिये बने कि कुछ लोगों ने बिल नहीं भरा तो विभाग ने पूरे फलिये की बिजली बंद कर दी। यहां तक कि लम्बे समय से इन परिवारों को सप्लाय देने वाला ट्रांसफार्मर भी जला हुआ है पर उसे भी नहीं बदला गया। इसको लेकर यहां के उपभोक्ताओं ने जनसुनवाई एवं सीएम हेल्प लाईन में शिकायत भी की पर अब तक वह भी बेअसर है। ऐसे ही हालात बने रहे तो वे आने वाली रबी की फसल की सिंचाई कैसे कर पाऐगें।
कुछ बिल नहीं भर रहे तो आखिर इसमें सब का क्या दोष
महुडी फलिये के सागर भाई ने बताया कि वे तो बिल भरना चाहते है किंतु विभाग उनका अकेले के पैसे लेने को तैयार नहीं है। ऐसे कई परिवार है जो अपना अपना बिल नियमित भरना चाहते है। कुछ लोग नहीं भर रहे है ऐसे में पूरे फलिये की बिजली काट देना कहां तक न्यायोचित है। यदि अन्य लोग एक साल तक विभाग की बकाया राशि का भुगतान नहीं करेंगे तो क्या उन्हें तब तक बिजली की सुविधा से महरुम रहना पडेगा। 6 माह से कई परिवार बिजली की कमी का दंश झेल रहे है। भीषण गर्मी के साथ ही जंगली जानवरों का खतरा, जहरीले जानवरों का डर, रात के अंधेरे में मंडरा रहा है। पढने वाले बच्चों की पढाई की परेशानी भी कम नहीं। इसके अलावा उनकी रातों की निंद हराम है। परिवारों की दिनचर्या चरमराई हुई है पर इन सब से बेखबर प्रशासन हम आदिवासी किसानों की सुध नहीं ले रहा है।

सीएम हेल्प लाईन व जन सुनवाई का भी असर नहीं
6 माह से बंद ट्रांसफार्मर को लेकर कालाखुंट सरपंच खुनसिंग भाई ने बताया कि उन्होने 4 बार विभाग को इसे सुधारने के लिये आवेदन किये। रमेश तोलिया भूरिया, नानीया बूचा गुंडिया, सुनिल तेजिया भूरिया ने अलग अलग सीएम हेल्प लाईन में व नानसिंग तितरीया गुंडिया ने जन सुनवई में शिकायत की बावजुद इसके आज तक उक्त ट्रांसफार्मर व केबल खराब हालात में है।
इनका कहना है
जिन्होने बिल नहीं भरे है उनके कनेक्शन काटना वाजिब है किंतु जो बिल भर रहे है या भरना चाहते है उनके घरों की भी बिजली बंद है वह उचित नहीं है। यहां तो सारे फलिये की बिजली काट दी जा रही है। उनके द्वारा फलिये के उपभोक्ताओं को भी समझाईश दी जा रही है कि वे नियमित अपने बिल भरे।
खुनसिंग गुंडिया
सरपंच, ग्राम पंचायत कालाखुंट
महुडी फलिये व कोटवार फलिये के उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल नहीं भरे है। यह राशि 40 हजार से अधिक है। यदि वे पालिसी के अनुसार 75 प्रतिशत राशि का भुगतान कर देते है या चर्चा करके उपभोक्ता किसी प्रकार का समाधान चाहते है तो आपुर्ति चालु करवा दी जावेगी।
अक्षत ठाकुर
कनिष्ठ अभियंता (एमपीइबी झाबुआ