झाबुआ

*मातारानी की आराधना में झुमा पिटोल, अलग अलग पंडालों ने की माॅ की आगवानी* 

 *नवयुवक मंडल ने निकाला अपना 20 वां शाही चल समारोह*

पिटोल (निर्भय सिंह ठाकुर )  शारदीय नवरात्री का आगाज नवयुवक मंडल की अगुआई में निकाले गऐ भव्य चल समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर नगर भक्ति के माहौल से सराबोर रहा। मातारानी की आराधना के लिये सुसज्जित पंडालों व चल समारोह में आई कई आकर्षक सजीव झांकीयों को देखने के लिये बडी संख्या में भीड उमडी। चल समारोह 5 घंटों में नगर के प्रमुख मार्गो के साथ अन्य कई गली मोहल्लों से होकर गुजरा।
       चल समारोह ग्रामीणों में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे नाशिक ढोल, थांदला के रामदेवरा अखाडे, मां कालीका की झांकी, हिरण्य कश्यप, प्रहलाद की चलित सजीव झांकी के साथ गोरिल्ला ने दर्शकों की खुब दाद बटोरी। नगर के विभिन्न मार्गों से निकले इस चल समारोह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुवे। सदर बाजार में श्रद्धालुओं ने संपुर्ण चल समारोह का मंच से पुष्पों से स्वागत किया। शाही चल समारोह के साथ रथ पर सवार माता की आकर्षक व मन मोहक मुर्ति के समुचे नगर वासियों ने दर्शन किये।
            *नगर में तीन जगहों पर की गई घट स्थापना* 
      नव दुर्गोत्सव हेतु पिटोल में तीन जगहों पर आकर्षक पंडाल सजाऐ गऐ है। शिवाजी चैक के साथ आजाद चैक व राधाकृष्ण मंदिर पर गरबों के भव्य व आकर्षक पंडाल सजाऐ गऐ है। मंदिरों पर भी लाईटों से सज्जा की गई है। कस्बों में चारों ओर झिलमिलाती विद्युत सज्जा से कस्बा जगमगा उठा है। म.प्र. एवं गुजरात राज्य की सीमा पर बसे होने से यहां गरबों का मिश्रित रंग देखने को मिल रहा है। यहां गरबों को देखने के लिये अंचलों की भारी भीड आने की आयोजकों द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है।
फोटो – चल समारोह के विभिन्न आकर्षणों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us