अपराध
नव निर्माणधीन रेल्वे ब्रीज से बदमाशों द्वारा लोहे के सरिया चुराकर ले जा रहे बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
लोहे के सरिया चोरी कर ले जाते हुए पुलिस ने किया रंगे हाथो गिरफ्तार
झाबुआ – पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा लगातार समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगाह रखने व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये जा रहे है। इस हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 31.07.2024 को नव निर्माणधीन रेल्वे ब्रीज ग्राम बावडी बडी (इंदौर-अहमदाबाद हाईवे रोड) पर पीकअप क्रमांक एम. पी. 45 जी. 3066 से आये बदमाशों द्वारा लोहे के सरिया चुरा कर ले जाते हुऐ रंगे हाथ पकडा गया । जिस पर थाना कोतवाली में अप. क्रं. 702/2024 धारा 303(2),115(2),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1. मंगल पिता भदोले भराण नि. तितरा पोस्ट थाना – पोंच जिला जालोन (उ. प्र.),
2.दीपक पिता अशोक कुमार जाटव नि. बंगरा पोस्ट थाना माधवगढ जिला जालोन (उ.प्र.)
3. अखिलेश पिता गुमन बबेरिया, निवासी ग्राम बावडी बडी
4. परवीन पिता कमलेश बबेरिया निवासी ग्राम बावडी बडी
जप्त मश्रुका – लोहे के सरिया 12 क्विटंल किमती 60,000 रुपये,
महेन्द्रा बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक एम. पी. 45 जी. 3066 किमत 6,00,000/-
एक ईलेक्ट्रिक तोल कांटा किमती 10,000/-
कुल जप्त मश्रुका किमती 6,70,000/- रुपये ।