झाबुआ

झाबुआ थाना रानापुर क्षेत्र में हॉस्टल से निकल कर, बस स्टैंड पर मिला 08 वर्षीय बालक

डायल-112 जवानों ने परिजन से मिलाया

झाबुआ के थाना रानापुर क्षेत्र अन्तर्गत बस स्टैंड  पर 08  वर्षीय बालक मिला है जो अकेला है आपने बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है , पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 11-09-2025 को रात्रि 07 :41   बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल रानापुर  थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह  एवं पायलेट माधव सिंह ने मौके पर पहुँचकर 08 वर्षीय बालक को संरक्षण में लिया। बच्चे से बड़े ही स्नेहपूर्वक बात चित करके परिजनों के बारे में जानकारी ली गयी बच्चे द्वारा गाँव का नाम दातेड़ बताया गया गाँव के सरपंच से संपर्क करके परिजनों का पता किया गया।  बच्चे को लेकर उसके गाँव पहुँचाया, बालक द्वारा परिजन की पहचान व सत्यापन उपरांत बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us