“रक्षा सखी” कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओ को किया जा रहा जागरूक
“रक्षा सखी” कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में जाकर बच्चों को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर चलाए जा रहे “रक्षा सखी” अभियान के तहत आज दिनांक 09 अगस्त 2024 को लिटिल चैंपियन पब्लिक स्कूल गादिया कॉलोनी झाबुआ, शारदा विद्या मंदिर गोपाल कॉलोनी झाबुआ में, नवीन माध्यमिक शाला बाल मंदिर नेहरू मार्ग झाबुआ, राजीव गांधी माध्यमिक शाला किशनपुरी झाबुआ में बच्चो को उनि अनिता तोमर, महिला आरक्षक 460 दुर्गेश बैरागी, महिला आरक्षक 419 आयुषी बैरागी, महिला आरक्षक 267 निकिता प्रजापति के द्वारा 370 से अधिक बच्चों एवं महिलाओं को रक्षा सखी कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित साइबर फ्रॉड जैसे वॉइस चेंजिंग एप से हो रहे अपराधों के बारे में, टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व टास्क पूरा करने के नाम पर होने वाली ठगी के बारे में, डिजिटल अरेस्ट, AI Voice Scam, सेक्सटॉर्शन एवं बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर होने वाली ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उनसे बचने के उपाय बताएं। साथ ही महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। बालिकाओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने व 18 वर्ष पूरा करने के बाद ही शादी करने की समझाइश दी गई। हमेशा वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाने व यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। समाज सशक्तिकरण एवं हिंसा मुक्त समाज का निर्माण हेतु झाबुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “रक्षा सखी” अभियान लगातार जारी है। रक्षा सखी की टीम लगातार जिले के स्कूलों, चौराहों व हाट-बाजारों में जाकर आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहीं है।