पुष्प नक्षत्र पर एसडीएम मेघनगर द्वारा किया पत्रकारो के साथ मिलन समारोह का आयोजन
नवीन एसडीएम कार्यालय का पत्रकारो ने किया अवलोकन
झाबुआ _ झाबुआ जिले के मेघनगर में नवीन एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम मेघनगर द्वारा दीपावली के पावन पर्व से पूर्व पुष्प नक्षत्र पर पत्रकारों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन का मुख्य मकसद शांति व सौहार्द पूर्ण ढंग से आपसी मेल जोल के साथ इस पर्व को मनाए व प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाये जावे ताकि नगर में यातायात व अन्य व्यवस्था न गड़बड़ाए ओर प्रकाश उत्सव का यह त्योहार सभी के जीवन को प्रकाश मय कर दे इस आयोजन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे एसडी एम मुकेश सोनी ने मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुवे बताया कि मध्यप्रदेश शासन की हर योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करना हमारा पहला लक्ष्य है चाहे वह पानी मे डूबने से मौत वजह हो , या एक्सीडेंट में मौत या घायल हो , या अन्य कई मामले हो सही समय पर उन्हें मुआवजा राशि दिलवाने में लगातार कदम हमारे उठाए गये इतना ही नही पटवारियों को भी ऐसे मामलों में आदेशित किया गया है कि सम्बंधित को किसी बात की परेशानी न हो , ओर जल्द निराकरण हो लगातार अतिक्रमण को लेकर भी राजस्व मेघनगर सजग है ओर मदरानी व रंभापुर मे भी अतिक्रमण हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए जिसमे लगातार बढ रहे अतिक्रमण ,साई चोराहे से अस्पताल चोराहे तक हो रहे एक्सीडेंट की वजह व तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले युवाओ पर नकेल कसने , मुख्य मार्गो पर लापरवाही पूर्वक वाहनो को खड़ा करने वालो के खिलाफ कदम उठाने के लिए अपनी बात रखी , एसडीएम मुकेश सोनी द्वारा सभी पत्रकारो को दीपावली की शुभकामनाए दी पत्रकारों द्वारा नवीन एसडीएम कार्यालय का अवलोकन किया गया ओर नवीन भवन को लेकर एसडीएम मेघनगर व पूरे स्टाफ को बधाई दी इस अवसर पर तहसीलदार ममता मिमरोट, नायाब तहसीलदार मृदुला सचलानी, मेघनगर थाना प्रभारी के एल वरकड़े कस्बा पटवारी ,समस्त राजस्व स्टाफ , व मीडिया बन्धु उपस्थित थे