झाबुआ से भोपाल तक
मेघनगर में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मातृधरा अभियान सम्बन्धी विशेष मंगल दिवस मनाया
पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया

झाबुआ जिले में कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर महिलाओं की भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)” प्रारम्भ हुआ हैं।
मातृधरा अभियान के तहत आने पीढ़ी को प्रकृति संरक्षण के सम्बन्ध अवगत कराना भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बालपन में बच्चों को सिखायी एवं समझायी बातें लम्बे समय तक असर बनाये रखती है। इसी उद्देश्य से आज जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मातृ धरा अभियान सम्बन्धी विशेष मंगल दिवस मनाया गया।

झाबुआ जिले की परियोजना मेघनगर की विभिन्न आंगनवाड़ियों में आयोजित होने वाले मंगल दिवस के कार्यक्रम के साथ मातृधरा अभियान के तहत बच्चों के द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया गया और बताया गया कि मनुष्य के जीवन में वृक्षों का क्या महत्व होता है।

साथ ही मेघनगर के तालाब फलिया आंगन वाड़ी केंद्र पर मंगल दिवस मनाया गया जिसमे परियोजना अधिकारी राखी बारिया विशेष रूप से उपस्थित रही व वृक्षारोपण भी किया ।

वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और धरती माँ की गोद को हरा-भरा बनाने के उदेश्य से प्रारंभ “मातृधरा अभियान” अन्तर्गत नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति की अवधारणा पर पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।