अपराध

रोड पर रापी लगाकर लूटने की घटना के बाद पुलिस आई एक्शन मोड में

पिटोल के समिप हुई लूट की घटना के फरीयादी से ली पुलिस अधिक्षक नें जानकारी

पिटोल (निर्भय सिंह ठाकुर ) शुक्रवार की रात इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अहमदाबाद (गुजरात) से झाबुआ जिले के अगराल जा रहे दो युवकों के वाहन को रोड पर रापी लगाकर पंक्चर कर लूटने की घटना में युवक को लाठयों से पीटने एवं उसके पास से तकरीबन 4 से 5 तोला सोने के आभुषण लूट ले जाने की घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।

रविवार को दोपहर में पुलिस अधिक्षक रघुवंश सिंह ने हाईवे के पिटोल से लेकर कालीदेवी तक के थाना चैकी के अधिकारीयों की यहां पुलिस चैकी में रोड रोबरी को लेकर भी बैठक लेना बताया जा रहा है। पिटोल के समिप पांचकानाका में हुई लुट के फरियादी विक्रम पाटीदार ने बताया कि पुलिस अधिक्षक महोदय ने उनसे घटना की विस्तृत जानकारी ली है एवं कहा है कि वे आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करवाऐंगे।
हाईवे फिर दहशत में
कई सालों के लंबे अंतराल के बाद पिटोल के पांचकानाका की उखला घाटी में एक बार फिर से दहशत का वातावरण बन गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस वारदात के कारण मामला दोनों राज्यों के यहां से गुजरने वाले यात्रियों के लिये दहशत का कारण बन गया है। बताया जा रहा है कि गत तीन से चार वर्षों में किसी छुट पूट घटना को छोडकर कोई बडी वारदातें नहीं हुई। रोड पर किसी प्रकार की घटनाऐं नहीं होने के कारण यहां से लोग निश्चिंत एवं बेखौफ होकर आना जाना कर रहे थे।
गिट्टीयों के बीच रापी लगाकर बना रहे शिकार
इस समय बावडी फाटक जो कि पांचकानाका से लगा हुआ है। इस पर रेलवे का काम चल रहा है। यहां 24 घंटे चलने वाले काम के लिये वाहनों का आना जाना बना हुआ है। डंपरों में भरकर आने वाली गिट्टी व मुरम के रोड पर बिखर जाने के कारण ये अपराधी उसका लाभ लेकर उसके बीच रापी गाड कर वाहनों को पंक्चर करने का प्रयत्प करते है। सफल होने पर वाहन का पिछा करते है जहां वाहन रुक जाता है वहीं वारदात कर देते है। हाल ही की यह घटना भी इसी तरह की बताई जा रही है। जिसमें वाहन के पंक्चर होने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us