दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पत्थरबाजी रोकने के लिए उठाने होगे कड़े कदम
08 लेन हाईवे पर पत्थर बाजी की घटनाओ को रोकने के लिए थांदला पुलिस ने ली बैठक
झाबुआ -वर्तमान मे शासन द्वारा दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस -वे (एनई-4)जो कि दिनांक 20.09.2023 से प्रारंभ हो चुका है व थाना थांदला क्षैत्रांतर्गत् आने वाले ग्राम मियाटी ,ग्राम कलदेला,ग्राम नाहरपुरा ,ग्राम भामल ,ग्राम रन्नी जो कि 08 लेन रोड के किनारे बसे हुये है ।उक्त ग्रामो से लगे 08 लेन रोड पर आये दिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा आने जाने वाले वाहनो पर पथराव करके राहगीरो के वाहनो को नुकसान पहुचाते है ।उक्त घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पदमविलोचन शुक्ल द्वारा घटनाओं को रोकने एवम बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर आज दिनांक 10.08.2024 को ग्राम कलदेला में 08 लेन से लगे ग्राम के सरपंचो ,तड़वियो व कोटवारो की बैठक आयोजित की गई ।बैठक मे श्रीमान एसडीओपी महोदय थांदला व निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय थाना प्रभारी थांदला के द्वारा ग्राम सरपंचो ,तड़वियो व कोटवारो को समझाईश दी गई कि आपके ग्राम से लगे 08 लेन रोड पर कोई शरारती तत्व या बदमाश पत्थरबाजी करते है तो उनकी सूचना तत्काल पुलिस थाना थांदला पर दे व ग्राम के लोगो को समझाईश दी कि 08 लेन हाईवे से गुजरने वाले वाहनो पर पत्थर बाजी ना करे तथा यदि कोई पत्थरबाजी की घटना करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसा करनेवाले बदमाश को पकड़कर या उसकी पहचान कर पुलिस को सूचना दे सूचना देने वाले का नाम पूर्णतःगोपनीय रखा जावेगा साथ ही इन घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को भी सक्रिय किया गया उक्त निर्देश के उपरांत बैठक को समाप्त किया गया ।