झाबुआ से भोपाल तक

मामला पिटोल बालक हा.से. स्कुल का————-

शिक्षिका द्वारा छात्र पर डंडे बरसाने व चप्पल उठाने का विडियो हुआ वायरल

पिटोल /  बालक हायर सेकेण्डरी स्कुल पिटोल में सोमवार को उस समय अप्रिय स्थिति बनी जब विद्यालय में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापिका ने विद्यालय के ही ऐक छात्र पर डंडे बरसाना शुरु कर दिये ओर मारने के लिये चप्पल उठा ली। पालकों द्वारा शिक्षिका के आऐ दिन बच्चों से किये जाने वाले र्दुव्यवहार के बारे में पुछते ही वह ऐसी भडकी कि विद्यालय की दुसरी मंजिल पर अपना बेग लेने पहुंचे कक्षा 11वीं के छात्र विजय पिता बदुडा बबेरिया की डंडे से मारपीट ही नहीं की बल्की उसे अपशब्द भी बोले व मारने के लिये चप्पल भी उठा लिये। जिसका विडियो सोश्यल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ है। वायरल विडियो से शिक्षा तंत्र की शर्मनाक हकीकत सामने आई है।
निर्भय सिंह ठाकुर की कलम से
        बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षिका विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य से भी तू तू मैं मै पर आमादा हो गई। छात्रों की शिकायत के बाद उनके अभिभावकोें को स्कुल बुलवाया गया था जिसके कारण वह भडक गई। शिक्षिका की करतुत व पूरे घटनाक्रम का विडियो वायरल होते ही हडकम्प मच गया। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के समय विद्यालय में पुलिस का एक कार्यक्रम अभिमन्यु भी चल रहा था। अचानक हुवे शोर शराबे ओर छात्र को पिटते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा। हस्तक्षेप से बिफरी शिक्षिका यह केहती रही कि आप कौन होते हो मुझे रोकने वाले।
          4 साल से झेल रहा प्रबंधन ऐसी हरकतों को 
         प्रभारी प्राचार्य इंदिरा गुंडिया के अलावा स्कुली बच्चों ने बताया कि उक्त टीचर का रवैया गत 4 साल से ऐसा ही है। शिक्षिका अनामिका मेडा की 2021 में यहां पद स्थापना हुई थी। केमेस्ट्री इनके द्वारा पढाई जाती है। इसके पुर्व ये पेटलावद ओर रामा ब्लाक में भी रही है। वरिष्ठ अधिकारीयों को कई बार ऐसी स्थिति से अवगत करवाया। एक बार थाने में भी आवेदन दिया था। किंतु कोई सुधार देखने को नहीं मिला। उनके साथ अति होने पर छात्रों द्वारा विडियो वायरल किया गया है। वायरल विडियो से हकीकत सामने आई है। सोमवार को यहां पदस्थ स्टाॅफ नें झाबुआ पहुंचकर  सहायक आयुक्त को मामले की शिकायत की है। छात्रों नें बताया कि मेडम की क्लास में जाने में भय लगता है कि न जाने कौन सी बात पर वे भडक उठेगीं ओर उनके साथ मारपीट कर देंगी। उन्होने मांग की है कि ऐसी शिक्षिका को यहां से बदला जाना चाहिये अन्यथा वे अपने इस विषय की पढाई ठीक से नहीं कर पाऐंगे। शिक्षिका के व्यवहार को लेकर विद्यालय के स्टाॅफ में भी असंतोष है।
                इन्होने बताया 
         प्रभारी प्राचार्य इंदिरा गुंडिया ने बताया कि मामले की सुचना सहायक आयुक्त को दी गई है। घटना को लेकर कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया है।
प्रभारी प्राचार्य के समक्ष ही छात्रों पर उठाई चप्पल।
छात्र को डंडे से पीट रही थी कि पुलिस को करना पडा बचाव

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us