एक्सक्लूसिव खबरें
*छात्राओं की समस्या को लेकर अध्यापको ने संभाला मैदान*
*कन्या माध्यमिक स्कुल पिटोल के सामने बारिश का पानी रोड पर जमा होने से आने जाने में हो रही थी परेशानी*

पिटोल (निर्भय सिंह ठाकुर ) पिटोल के कन्या माद्यमिक शाला के सामने से गुजर रहे पिटोल पंचायत में आने वाले रोड पर जल जमाव होने की वजह से आम लोगों को तो परेशानी हो ही रही है किंतु खास परेशानी हो रही है प्रतिदिन स्कुल आने वाली छात्राओं को। जिम्मेदारों द्वारा समस्या का समाधान नहीं करने पर बुधवार को आखिर अध्यापको को मैदान संभालना पडा।
गढ्ढे में जमा पानी को समिप की नाली में निकालने के लिये कलम व बोर्ड पर चाॅक चलाने वाले हाथों को छीनी हथोडा हाथ में लेना पडा। थोडी सी मेहनत के बाद वहां जमा हो रहा पानी अब आसानी से नाली में जा रहा है। अध्यापको के इस प्रयास से अब सडक पर जमा होने वाले जल जमाव से आम लोगों को राहत मिल रही है। स्कुल की छात्राऐं भी राहत मेहसूस कर रही है।

*जहां तहां कर रहे वाहन पार्क*
विद्यालय के शिक्षक नरेश मिश्रा ने बताया कि स्कुल के सामने कोई भी आकर जहां तहां वाहन आकर खडे कर चला जाता है। खास परेशानी तो मंगलवार को यहां के हाट बाजार के दिन होती है। जब बडी संख्या में दो पहिया वाहनों की लम्बी कतार स्कुल के सामने ही नहीं अपितु स्कुल के गेट के सामने ही लगा दी जाती है। घंटो तक वाहन मालिक वापस अपने वाहन तक पहुंचते ही नहीं है जिससे स्कुल छुटते वक्त छात्राओं को निकलने में परेशानी झेलना पडती है। कक्षा 8 वीं की छात्रा राधिका मेडा व रिशा बबेरिया ने बताया कि स्कुल छुटने के वक्त कई दो पहिया वाहन चालक जानबुझकर पानी से भरे गढ्ढे में इतनी तेज गति से वाहन चला कर निकलते है कि उससे उनकी स्कुल ड्रेस गंदी हो जाती है।
*इन्होने कहा*
कन्या मा. विद्यालय के सामने हो रहे जल जमाव की समस्या संज्ञान में आई है। जल्द ही वहां मुरम डलवाकर जल जमाव न हो ऐसे प्रबंध कर दीये जाऐगें। वाहन पार्किंग को लेकर भी प्रस्ताव बनाकर स्थानीय पुलिस चैकी पर सुचना की जाऐगी।
**नरवरसिंग नायक ( सचिव)*
*ग्राम पंचायत पिटोल**

फोटो – स्कुल के सामने जल निकासी के लिये टीचरों ने नाली में बनाया रास्ता।

