पुलिस बुक
सोना चांदी के व्यापारीयों के साथ धोखाधडी करने वाले आरोपी को थांदला पुलिस ने किया गिरफ्तार
500 ग्राम चांदी का कंदोरा एवं 10,000 रूपये नगद किए बरामद
कस्बा थांदला में दिनांक 23.08.2023 को आरोपी शांतिलाल पिता गौतम मचार निवासी कागलीयाखोरा थाना बाजना जिला रतलाम ने सोना चांदी के व्यापारी विश्वास सोनी की दुकान से ग्राहक दिनु पिता अन्तु वसुनिया निवासी ईटावा ने 500 ग्राम चांदी की साकली तथा 500 ग्राम चांदी का कंदोरा खरीदा था जो कुल किमती 86 हजार रूपये की हुई 66 हजार रूपये नगद दिये बाद 20 हजार रूपये उधार किये तथा दोनो चांदी के सामान विश्वास सोनी की दुकान पर रखकर चले गया घटना दिनांक को दुकान पर बैठे व्यापारी के लडके से आरोपी शांतिलाल पिता गौतम मचार निवासी कागलीयाखोरा बाजना का आकर अपना नाम दिनु पिता अन्तु वसुनिया निवासी ईटावा का होना बताकर दिनु के द्वारा रखी गई चांदी को सोना चांदी के व्यापारी के साथ बेहमानी व षडयंत्र पूर्वक धोखाधडी कर व्यापारी से 20 हजार रूपये नगद तथा 500 ग्राम चांदी का कंदोरा लेकर फरार हो गया था जो दिनांक 23.10.2024 को पुन: आरोपी शांतिलाल मचार,घटना कारीत करने की नियत से घात लगाकर सोनी गली में घुम रहा था जिसे फरियादी द्वारा पहचान कर अपने साथीयों के साथ पकडकर थाने पर लाकर पेश किया । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 630/2024 धारा 419,420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी शांतिलाल पिता गौतम मचार निवासी कागलीयाखोरा थाना बाजना जिला रतलाम को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम चांदी का कंदोरा एवं 10,000 रूपये नगद जप्त किया गया बाद आरोपी माननीय न्यायालय में पेश किया गया बाद माननीय न्यायाल द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया ।
उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) थांदला श्री रविन्द्रसिंह राठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय एवं उनकी टीम कार्यवाहक सउनि रामदास अहिरवार, आरक्षक 133 नाहरसिंह बघेल, आरक्षक 251 रामसिंह जमरा की मुख्य भूमिका रही ।