प्रशासन
झाबुआ रेत माफिया पर प्रशासन करेगा बड़ी कार्यवाही…
रेत माफिया ने आदिवासी की जमीन पर कर रखा है अवैध कब्जा

सुनील डाबी की कलम से ……
झाबुआ में सोमवार को करीबन सुबह 10:30 बजे झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना अपने बंगले से अपनी गाड़ी इनोवा से कलेक्टर कार्यालय की और जाने के लिए निकली थी की रेत का अवैध परिवहन कर रेत खाली कर आ रहा था की डंपर ने कलेक्टर की गाड़ी को ठोक दिया और गाड़ी क्षतिग्रस्त होगई जिसमे कलेक्टर नेहा मीना बाल बाल बची… नही तो यहाँ बड़ा हादसा हो सकता था रेत का अवैध परिवहन कर रहा डंपर राणापुर के रेत माफिया शांतिलाल पिता अम्बालाल बसेर का हैं… घटना के बाद शांतिलाल बसेर के घर तहसीलदार और पुलिस फोर्स पहुंची और जाँच की तो अवैध तरीके से आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर रेत माफिया ने दो बिल्डिंग बना रखी हैं और अवैध रेत का कारोबार करता हैं जाँच के दौरान तहसीदार को और 4 डंपर व 6 बसे वही मिली हैं रेत माफिया शांतिलाल बसेर अभी मौके से फरार हैं जिस की पुलिस तलाश कर रही हैं


रेत माफिया के घर पहुँची स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने की कार्यवाही कर बताया कि डंपर अवैध रेती परिवहन कर रेत खाली कर आ रहा था वही कलेक्टर की गाड़ी जैसे ही बंगले से बाहर निकली और अनियंत्रित हो कर गाड़ी को ठोका और गाड़ी डैमेज हो गई एक बड़ी घटना होने से टल गई…वही पूरा शासन प्रशासन मिलकर इस प्रकार के अवैध कारोबार कर रहे उन पर कार्यवाही की है और कार्यवाही के दौरान जो मौके पर मिला डंपर राणापुर निवासी शांतिलाल पिता अम्बालाल बसेर का हैं वही जाँच की गई तो रेत माफिया के द्वारा यहाँ अबैध कारोबार किया जा रहे और सारे डंपर गोडाऊन में खड़े किए जाते है वही मौके से 4 डंपर और 6 बसे भी मिली हैं और वही पाडलवा गांव में पटवारी हल्का नम्बर 36 जिसका सर्वे नम्बर 536/3 रकबा 36 हेक्टेयर लगानी परिवर्तन भूमि हैं जो की बसु पिता वीरसिंह बारिया भील के नाम पर दर्ज हैं और उसी भूमि पर शांतिलाल बसेर द्वारा आदिवासी की भूमि पर कब्जा कर दो भवन बना रखे हैं और सारे उत्खन्न के कार्य वही से किये जाते है लेकिन घटना होने तुरंत बाद सारा स्टॉप इधर उधर कर दिया हैं तहसीलदार ने मौके से पंचनामा बना कर आदिवासी की जमीन के सम्बंध में जमीन के सर्वे नम्बर पर कार्यवाही करने के लिए धारा 170 क,ख में विधिवत कार्यवाही की हैं। तहसीलदार ने मौके पर पंचनामा बनाया ओर अनुविभागीय अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए प्रतिवेदन भेजेंगे

