पुलिस बुक

*D+दहेज,D+दारु,D+डी.जे.इन तीनो बुराइयों से दूर रहे —–झाबुआ जिले के ग्रामीण

कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता------पुलिस अधीक्षक पी.वी. शुक्ल

मेघनगर–झाबुआ पुलिस व ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल संवाद व सामंजस्य स्थापित करने के साथ आपराधिक
 घटनाओं को रोकने पर सुझाव के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्षक पदम् विलोचन शुक्ल की नई पहल ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति, रक्षा सखी,अभिमन्यु आयोजन दहेज दारू डीजे से दूरी सुदूर ग्रामीण अंचलों में बैठको का दौर हर थाना क्षेत्र में लगातार जारी है जिसके फलस्वरूप सुखद परिणाम ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं के ग्राफ में लगतार कमी एवं पुलिस व ग्रामीणों के मध्य सूचना तंत्र का मजबूत होना नजर आने लगा है। रविवार को पुलिस थाना मेघनगर के अंतर्गत आने वाले गुजरात बॉर्डर के समीप घने वन क्षेत्र में बसे ग्राम बीसलपुर में पुलिस अधीक्षक ने ग्राम नगर सुरक्षा संवाद बैठक ली इस दौरान बड़े सहज तरीके से पुलिस अधीक्षक ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर संवाद स्थापित करते हुए नजर आए उनके साथ झाबुआ के एडिशनल एसपी, आजाक डी एस पी,एस डी एम मेघनगर,महिला थाना डी एस पी, एस डी ओ पी  थांदला, थाना प्रभारी मेघनगर, चौकी प्रभारी रंभापुर ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मेघनगर,सरपंच,तडवी मेघनगर जनपद अध्यक्ष एवं ग्राम सभा के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ कई जनप्रतिनिधियों के साथ मेघनगर के पत्रकार भी मौजूद रहे सर्वप्रथम पुलिस विभाग द्वारा नगर सुरक्षा समिति के प्रमुख सरपंच तड़वी प्रमुखो का सम्मान पुष्पमाला से मेघनगर पुलिस टीम द्वारा किया गया. संवाद के दौरान रक्षा सखी समिति की प्रमुख अनीता तोमर ने महिला सुरक्षा एवं बेटी पढ़ाओ एवं गुड टच बेड टच की जानकारी जनजाति भाषा में ग्रामीणों को दी, समाजसेवी जिमि निर्मल ने दहेज जैसी क्रुप्रथा से आदिवासियों की जमीन बिकने व कर्ज होने की बात करते हुए दहेज प्रथा को खत्म करने की बात एवं जिले में बाल विवाह की वजह से कई परेशानियां की बात कही कालीदेवी थाना प्रभारी ने कहां की हम आपके पास नहीं आते आप लोग थाने तक विवाद लेकर आते हो लेकिन अब पुलिस आपके गांव में आपसे संवाद के लिए आ रही है हमें मिलकर कु प्रथाओं दूर करना है व आपसी झगडे अपराध नहीं करना चाहिए  डी.एस.पी कमलेश शर्मा ने साइबर क्राइम की बढ़ती घटना पर संवाद कर मोबाइल से होने वाली पर ठगी से बचने के टिप्स दिएकी डी.एस.पी महिला शाखा के प्रमुख गिरीश कुमार ने मिशन अभिमन्यु के बारे में विस्तृत में जानकारी दी. जनपद अध्यक्ष रमिला मुकेश मुनिया ने महिलाओ का सम्मान करने की बात पर जोर दिया वहीं  रंभापुर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य राकेश हाड़ा ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी मेघनगर एस.डी.एम ने कोविड के दौरान नगर सुरक्षा समिति की कार्ययोजना एवं समय समय पर अपराध रोकथाम करने के लिए नगर सुरक्षा समिति का पहल का धन्यवाद दिया. एडिशनल एस पी प्रेमलाल कुर्वे ने  बच्चों को शिक्षा की बात पर जोर देकर पलायन रोकने  की बात कही एवं अपराध रोकथाम के लिए आप जनता की भागीदारी से सी.सी.टी.वी कैमरा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाने की बात कही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए जनता का सहयोग मिले इसके लिए नगर एवं ग्रामीण एरियो में सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। आम जनता पुलिस की आंख व कान होते है। कोई भी समस्या हो पुलिस को तुरंत सूचना दे। सभी का समाधान किया जाएगा। समितियों में महिलाओं की भागीदारी भी है।
उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस का बेहतर समन्वय होना बेहथद जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले न केवल पुलिस की तरफ से कदम उठाया गया है, अपितु आम जनता के सुझावों पर प्रभावी ढंग से अमल किया जाएगा। उस के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। इससे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस की तरफ सेआपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आपराधिक वारदातों पर अंकुश और समाज सुधार से संबंधित कार्यों के लिए पुलिस के लिए आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। आम जनता आपसे सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जिससे चोरी आदि की घटनाओं पर रोक लगेगी और आवश्यकता पड़ने पर अपराधी को पकड़ने में पुलिस मदद कर पाएगी।एस पी ने कहा कि पुलिस द्वारा सूखा नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। नशा बेचने वाले अब शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी एक्टिव हो रहे है। गांवों में कहीं भी सूखा नशा बेचने व अन्य गैर कानूनी कार्य करनेवालों के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो उसके बारे में पुलिस को सूचना दें।नशा बेचने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। संवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कविता भी सुने  *’कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो*’ पुलिस अधीक्षक ने पंक्तियों का महत्व बताते हो कहा कि दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है. जो काम जितना मुश्किल होगा, उसमें उतनी ही ज़्यादा मेहनत करनी होगी. अगर धैर्य और सोच-समझकर किया जाए, तो कोई भी काम सफलता से पूरा किया जा सकता है. आप हमेशा दहेज, दारू, डीजे इन तीनों डी वाली बुराइयों से दूरी बनाकर रखे डीजे की जगह ढोल मांदल का प्रयोग करें इस दौरान अधीक्षक ने कहा कि कई बार एक्सीडेंट होने पर आप  के बीच के भाँगजेडी से 10 लाख रुपए की तोड़पानी की बात डिमांड की बात आती है और शव को दुर्घटना करने वाले के  घर पर रख दिया जाता है आप लोग मिट्टी से जुड़े हुए हैं पांच तत्वों से मिलकर हमारा शरीर बनता है और हम अपनी ही मिट्टी खराब करके दो-तीन लाख में किसी अपने के शरीर का तोड़ पानी कर लेते हैं यह गलत है जिससे हमारी मिट्टी खराब होने का संदेश अन्य गांवों तक जा रहा है ऐसा हमें नहीं करना है इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें मेघनगर सी एस सी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की टीम द्वारा 72 ग्रामीणों का निशुल्क उपचार  दवाइयां वितरित की गई .इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी ने भी अपनी ब्लड का चेकअप उक्त शिविर में करवाया. नगर एवं ग्राम सुरक्षा समिति को ड्रेस कैप लाठी विसल आइडेंटी कार्ड का भी वितरण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सभी ग्रामीणों के साथ पुलिस की टीम देशी वन खाखरा पत्तल दोने में सहभोज किया बैठक का मंच संचालन राधेश्याम परमार ने किया आभार रंभापुर चौकी प्रभारी दिलीप सिंह गौर ने किया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us