मुद्दा गरम है
जनजाति गौरव दिवस मनाने को लेकर *आदिवासी युवा क्रांति संघ* की बैठक हुई संपन्न…
आदिवासी युवा क्रांति संघ की बैठक हनुमान मंदिर देवीगढ़ में हुई ' संपन्न
झाबुआ – आदिवासी युवा क्रांति संघ की बैठक हनुमान मंदिर देवीगढ़ में संपन्न हुई ‘ जिसमें थांदला ‘ मेघनगर के संगठन के सभी वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता पहुंचे ‘ जहां पर आदिवासी समाज में फैल रही कुरुतियो जैसे अवैध दारू पर रोक , डीजे बजाने पर रोक , अधिक दहेज़ ‘ दापा लेना, ब्याज दरें कम करवाना , भांजेडी प्रथा पर रोक लगाना ‘ और यूवाओ को नशा से मुक्ति दिलाना , पलायन ‘ बेरोजगारी, आर्थिक स्थिति मे सुधार करना आदि मुद्दे पर चर्चा हुई ‘ …
साथ ही आदिवासी युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और सनातन संस्कृति परंपराओ, रितिरिवाजो ओर धर्म की रक्षा ‘ जल जंगल जमीन की रक्षा करना और साथ मे सरकार की जन कल्याणकारी योजना को आदिवासी समाज तक पहुंचाना आदि संपूर्ण विषयों पर वरिष्ठ वक्ताओं ने बारी बारी से युवाओं को मार्गदर्शित किया ।
साथ ही पूरे जिले में आगामी कार्यक्रम ‘ आदिवासी जनजाति नायक वीर क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में गांव गांव फलियों फलियों में जनजाति गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा ‘ और आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ..!बैठक में आदिवासी युवा क्रांति संघ झाबुआ के वरिष्ट एवं सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए …