झाबुआ

*ग्राम बड़ा घोसलिया में निकली तिरंगा यात्रा*

स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा , भारत माता के जयकारों से गुंजा वातावरण

झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम बड़ा घोसलिया  मे ग्राम पँचायत बड़ा घोसलिया  व नवीन माध्यमिक विद्यालय बड़ा घोसलियां के शिक्षक शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता को लेकर गांव में एक विशाल रैली निकाली गई इस रैली में मुख्य रूप से भाजपा मेघनगर मंडल अध्यक्ष रूप सिंह भूरिया   ग्राम पंचायत सरपंच  श्री मति रुखमणि भूरिया ,  सचिव गौर सिंह वसूनिया , रोजगार सहायक राजेश हाडा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई उसके बाद हाथों में तिरंगा लिए स्कूली छात्र-छात्राएं व ग्रामीण भारत माता की जय के नारे लगाते हुए  रैली  के रूप में निकले इस अवसर पर मेघनगर मण्डल अध्यक्ष रूपसिंह भूरिया ने कहा कि   राष्ट्रीय ध्वज को घर-घर पहुंचाने का एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है राष्ट्रीय ध्वज हमारी साझा पहचान है स्वतंत्रता और एकता का एक भव्य उत्सव है जो तिरंगे की भावना से ओत प्रोत  हैं यह केवल एक प्रतीक नहीं बल्कि हमारे राष्ट्र के सामूहिक गौरव और आकांक्षाओं का जीवंत प्रतिनिधित्व है इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया आयोजन में मुख्य रूप से शिक्षिका संगीता मखोडीया , अनसीना भूरिया   ,किरण निनामा ,पार्वती , बीएलओ नितेश शर्मा , शिक्षक दीपक मचार , आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us