एक्सक्लूसिव खबरें
राजस्थान से भटककर मध्यप्रदेश आ पहुंचे उदय गुर्जर की घर वापसी
भटके हुवे को मंजिल तक पहुचाना मेरा प्रयास -श्रीवास्तव
झाबुआ / राजस्थान राज्य के गांव मोटी खेड़ी तहसील मावली जिला उदयपुर के रहने वाले युवक उदय लाल गुर्जर जो कि अपने परिवार से भटककर मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले अन्तर्गत मेघनगर आ पहुंचे था। उदय को असहाय स्थिति में देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना नगर के समाजसेवी राजेंद्र श्रीवास्तव को दी , श्रीवास्तव जो कि NGO ग्रामीण वनवासी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष है और मानसिक रोगियों ,भटके बिछड़े ,असहायों के कायाकल्प करने के साथ साथ भटको के परिजनों से मिलवाने के कार्य वर्षों से करते आ रहे है। जैसे ही भटके उदय की जानकारी सो उन्होंने स्थानीय पुलिस की डायल 112 से सम्पर्क बनाया ,उदय को थाने लाया गया जहाँ भोजन की व्यवस्था करने उपरांत ड्यूटी पर तैनात आरक्षक श्री प्रेम सिंह व विमल डावर के राजेन्द्र श्रीवास्तव व PCR112 के पायलट अमित पाल सभी ने उक्त भटके व्यक्ति की काउंसलिंग की ओर पता लगाया गया कि उक्त व्यक्ति कहाँ का है।

अंततः शाम होने से पहले परिवार की तलाश कर ली गई व परिवार को मेघनगर बुलवाया गया व उनके परिवार के भटके सदस्य उदय लाल को परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस भटके की घर वापसी कराने में श्रीवास्तव के साथ थाना मेघनगर आरक्षक प्रेम सिंह व विमल डावर व अमित पाल की सराहनीय भूमिका रही

hw-remosaic: 1;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;