झाबुआ

*पिटोल में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढा, घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में दहशत*

*एफआईआर में टालमटोल को लेकर भाजपा नेता पहुंचे पिटोल चौकी*

पिटोल (निर्भय सिंह ठाकुर) गत एक माह में झाबुआ थाना क्षैत्र की पिटोल चोकी में एक के बाद एक चोरी की घटनाऐं बढ गई है। ये चोरीयां बाईक चोरीयों के अलावा घरों से मवेशी व होटलों में सेधमारी कर सामान निकाल ले जाने की हो रही है। गुरुवार को पिटोल भाजपा के जनप्रतिनिधी उनके एक कार्यकर्ता की तीन दिन पुर्व हुई बाईक चोरी की घटना की एफआईआर में हो रही टालमटोल को लेकर सामुहिक रुप से चोकी पहुंचे जहां वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा के बाद बाईक चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज की

*क्यों जाना पडा भाजपा नेताओं को चौकी*

फरियादी दुबलिया पिता रालु मकवाना ने बताया कि दिनांक 7 सितम्बर 25 को हाईवे स्थित उसकी होटल से उसकी होण्डा साईन बाईक एमपी 45 एमएन 8803 की चोरी हो गई थी जिसको लेकर स्थानीय पुलिस चैकी पर सुचना की गई। उसके द्वारा की गई सुचना पर मामले की एफआईआर को लेकर टालमटोल की जाती रही। मामले से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया। जनप्रतिनिधियों के द्वारा थाना प्रभारी को अवगत करवाया गया। उनके निर्देश के बाद मामले की एफआईआर दर्ज की गई।

*कोई कर रहा फरियाद तो कोई नहीं*

बाईक चोरीयों की घटना एवं होटलों में सेधमारी की घटनाओं के साथ ही मवेशी चोरी की घटनाऐं एक के बाद एक बढ रही है। घटनाओं को लेकर क्षैत्र में असुरक्षा का वातावरण बन गया है। बताया जा रहा है कि कई लोगों ने तो सेधमारी की घटनाओं की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई है इस लिये वह पुलिस के पास भी आफ द रेकार्ड नहीं है। किंतु घटना हुई है।
चौकी की प्रभारी अशोक बघेल ने ग्रामीणों व सार्वजनिक स्थलों में मंदिरों व होटल मालिको से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी केमरे लगाने के लिये कहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us