झाबुआ

*मेघनगर में पोषण माह के तहत व्यजंन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत 8 वे पोषण माह की हुई शुरुआत*

झाबुआ/ बाल विकास परियोजना कार्यालय  मेघनगर  द्वारा  समेकित बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण मेला का आयोजन किया गया। यह पोषण मेला 17  सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलता रहेगा  यह 6 थीम बेस पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा , जिसने आंगनबाड़ी केंद्रों  पर भी जागरूक किया जाएगा ।जिसमें नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तौर-तरीकों के बारे में व्यापक जानकारियां दी गई। साथ ही मोटा अनाज वस्तु की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुवे आयोजन किया जा रहा है  कार्यक्रम का उद्घाटन  मुख्य अतिथि डॉक्टर अलबर्ट गणावा, डॉक्टर प्रीतम बघेल ,  बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मति राखी  बारिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया  आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ द्वारा पौस्टिक आहार की व्यजन प्रतियोगिता के तहत  प्रदर्शनी लगाई गई
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए  डॉक्टर अल्बर्ट गणावा ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ जंग जारी है और आने वाले दिनों में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इस पर निश्चित रूप से हम विजय प्राप्त करेंगे। वही डॉक्टर   ने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध इस जंग में गर्भवती महिलाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। वही बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उन्हें पोषण तत्व देना जरुरी है। वहीं, गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को भी पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखने कि नसीहत दी।
आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राखी बारिया ने कहा कि लोगों में नवजात बच्चों और धात्री महिलाओं के पोषण के प्रति जागरूकता के लिए यह  आयोजन किया गया है। आयोजन में मुख्य रूप से सेक्टर सुपरवाइजर अर्चना सांकते , सांखियिकी अधिकारी कुलदीप चौहान, व आँगन वाड़ी कार्यकर्त्ता उपस्थित थी अंत मे  पौस्टिक आहार व्यजंन प्रतियोगिता में  आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ में प्रथम रंजना जा ट द्वितीय मनीषा, तृतिय ज्योत्सना दीक्षित को  अतिथियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us