झाबुआ
*झूलते बिजली के तारो की चपेट में आने से 1 की मौत एक घायल*
कन्टेनर का दरवाजा बंद करते समय हुआ हादसा

झाबुआ जिले के मेघनगर में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब गुजरात के अहमदाबाद से मेघनगर आया कन्टेनर महिला एवं बाल विकास कार्यालय मेघनगर के साई चौराहा पर स्थित गोदाम पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की आई कुर्सियां कंटेनर से खाली कर रोड पर खड़ा होकर कन्टेनर के दरवाजे बंद कर रहा था कि कन्टेनर के दरवाजे 11 केवी तार को छू गए और कनेक्टर में करंट फेल गया जिसमें कन्टेनर परिचालक व एक अन्य युवक इसकी चपेट में आ गए बताया जा रहा हैं कि गोदाम के पास से नीचे झूल रहे 11 कै वी के तारों से ये बड़ा हादसा हुआ जिसमे एक युवक को मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया और गम्भीर रूप से घायल हुआ था उसे मेघनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और वहाँ से उसे गुजरात के दाहोद रेफर किया गया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई…बताया जा रहा है कि महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी उस समय मीटिंग ले रही थी व गोदाम पर कर्मचारी मौजूद था ओर पूरी गाड़ी खाली हो गई थी ओर गाड़ी रोड पर आकर खड़ी हो गई थी ओर बाद में कन्टेनर का दरवाजा बंद करते समय यह यह हादसा हुवा जिसके बाद परियोजना अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करवाया व अस्पताल पहुँची

इनका कहना है
में कार्यकर्त्ताओ की मीटिंग ले रही थी हमारा कर्मचारी गोदाम पर मौजूद था , ओर कन्टेनर खाली हो गया था जिसके बाद कन्टेनर गोदाम से बाहर रोड पर खड़ा कर परिचालक दरवाजे बंद कर रहा था कि चपेट में आ गया मुझे सूचना मिली में तुरन्त मोके पर पहुँची ओर घायलो को अस्पताल लेकर आए ओर एक युवक ने दाहोद अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया एक का इलाज मेघनगर अस्पताल मे चल रहा है
*परियोजना अधिकारी राखी बारिया मेघनगर*
