झाबुआ से भोपाल तक
महिला बाल विकास विभाग मेघनगर ने की आगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ ,सहायिकाओ की अंतिम सूची जारी
अगर आप दावा आपत्ति दर्ज़ करवाना चाहते है तो ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज़ करवावे

झाबुआ – झाबुआ जिले के मेघनगर मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा 3 आगनवाडी कार्यकर्त्ताओ व 145 आगनवाडी सहायिका के रिक्त पदो की अंतिम सूची विभाग द्वारा 13 अगस्त को जारी कर दी गई जिसे आप चयन पोर्टल पर भी देख सकते है इस संबंध मे परियोजना अधिकारी राखी बारिया द्वारा जानकारी देते हुवे बताया गया की दावा व आपत्ति के लिए एमपी ऑनलाइन के चयन पोर्टल के माध्यम से अंतिम सूची प्रकाशन के सात दिवस के अंदर आप अपनी आपत्ति व दावा दर्ज़ करवा सकते है आवेदन कर्त्ता का दावा या आपत्ति ऑफ लाइन हार्ड कापी मे नही लिए जाएगे अत आप अपना दावा या आपत्ति ऑन लाइन ही दर्ज़ करवावे