झाबुआ से भोपाल तक

मेघनगर में स्तनपान सप्ताह पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती धात्री महिलाओं को किया पोषण टोकरी का वितरण

मेघनगर / झाबुआ  जिले में  विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है इसी तारतमय मे  झाबुआ जिले के मेघनगर के कम्यूनिटी हाल मे विश्व स्तनपान सप्ताह पर कार्यशाला का आयोजन  महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया  जिसमे आंगनबाड़ी केंद्रो  की  कार्यकर्त्ताओ सहित स्तन पान कराने वाली माताए भी इस कार्यशाला मे शामिल हुई परियोजना अधिकारी राखी बारिया द्वारा  स्‍तनपान के महत्त्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होने  कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम और पूर्ण आहार है, जो शिशु को आवश्यक पोषण, रोग प्रतिरोधक क्षमता और संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने माताओं से अपील की कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान की शुरुआत अवश्य करें और पहले छह महीने तक केवल मां का दूध ही दें।  परियोजना मेघनगर बीसी कमलेश प्रजापत द्वारा भी कार्यशाला को सम्बोधित किया गया साथ ही मंगल दिवस , गृह भेट व पोषण टेकर में हितग्राहियों का पंजीयन को लेकर अपनी बात कही आयोजन के पश्चात मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती व धात्री माताओ से मिलकर उन्हे भी जागरूक कर  पोषण टोकरी का वितरण किया गया  इस अवसर पर  सुपरवाइजर अर्चना सांकते ,स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ स्टाफ नर्स नर्सिंग आफिसर इंचार्ज अनिता गिरधानी ,  हिना कटारा , वन्दना भाभोर ,सहित  आगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us