प्रथम अभिव्यक्ति साहित्य शिखर सम्मान का आयोजन भोपाल में
24 अगस्त को दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय शिवाजी नगर भोपाल में होगाआयोजन
झाबुआ // मध्यप्रदेश के झाबुआ ज़िले में बीस वर्ष से सक्रिय साहित्य गतिविधियों व हिन्दी भाषा पर्यावरण जागरूकता व शिक्षा में नैतिक मूल्यों के प्रति अग्रसर अभिव्यक्ति साहित्य संस्था द्वारा इस वर्ष से गीत कविता व साहित्य सम्मेलन सेवा में अग्रसर विशिष्ट वरिष्ठ कवि साहित्यकार को राष्ट्रीय अभिव्यक्ति साहित्य शिखर सम्मान देने का निर्णय लिया।2024का प्रथम अभिव्यक्ति साहित्य शिखर सम्मान गीतकार व प्रसिद्ध मुक्तक कार दिनेश प्रभात संपादक गीतगागर को दिया जावेगा। संस्था के अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक निसार पठान रम्भापुरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन 24 अगस्त को अपरान्ह तीन बजे दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित होगा। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन उर्दू अकादमी निदेशक नुसरत मेहदी रहेगी अध्यक्षता प्रखर राष्ट्रवादी कवि चौधरी मदन मोहन समर करेंगे विशिष्ट अतिथि में निराला सृजन पीठ की निदेशक डाक्टर साधना बलवटे सहित ,वरिष्ठ कवि नवाबगंज बरेली के चैतन्य कुमार चैतन्य हिन्दी उर्दू मंचों की प्रसिद्ध कवियित्री शायरा विभा शुक्ला बनारस व शबाना शबनम उज्जैन होगी। सम्मान समारोह सहित काव्य संध्या में आमंत्रित कवियों में ब्रज किशोर पटेल लोकप्रिय कवि इटारसी, व्यंग्यकार व न्यायाधीश राजकुमार वर्मा श्योपुर कला , मोटीवेशन कवि साहित्यकार नीरज पाराशर ,सहायक संचालक जनजातीय विभाग खंडवा पंकज अंगार ओजस्वी कवि व मुक्तक कार डाक्टर प्रतिभा सिंह राठौर माखन नगर ,ज्योति जलज हरदा ,सुरेश समीर रानापुर ,स्मृति आचार्य इंदौर, मनोज दुबे देवास ,शंकर बटोही बुधनी ,अनुराधा अंजनी रीवा ,आदि सहित भोपाल व आसपास के शिष्ट मौलिक रचनाकारों कविता पाठ करेंगे। संचालन वरिष्ठ शायर खोकर रतलामी उर्फ अब्दुल सलाम खोकर रहेंगे। आयोजन समिति व अभिव्यक्ति से जुड़े जिले के डाक्टर नीरज सिंह राठौर, डाक्टर एम् एल फुलपगा,रे गुलशन मकन सिंह खपेड, पंकज रांका, मंजु पुष्प कालमोरे, नीरज शर्मा माहीनूर पठान, श्याम सागर ,आदि ने साहित्य अनुरागी जन से उक्त आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया है