झाबुआ
डोल ग्यारस पर मदरानी मे निकला भव्य चल समारोह
भगवान के सुसज्जित डोले देखने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

मदरानी / डोल ग्यारस पर मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण के डोल निकाले गए, जो प्रमुख मार्ग से होते हुए बड़े तालाब पर पहुंचे। देवझूलनी एकादशी डोल ग्यारस का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। डोल ग्यारस के पर्व पर भगवान को मुक्तेश्वर तालाब के तट पर स्नान कराने, झूला झुलाने, जलवाई पूजन की परंपरा रही है। मदरानी में सभी मंदिरों में आकर्षक, सुसज्जित ठाकुर जी के डोले भव्य चल समारोह के साथ मुक्तेश्वर तालाब तट पर पहुंचे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चल समारोह में शामिल हुए तालाब तट पर महाआरती और प्रसादी का वितरण हुआ। महिलाओं ने भगवान की गोद भरने की विशेष पूजा की।
श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए तथा केले, ककड़ी व नारियल, भुट्टे की प्रसादी चढ़ाई।
डोल ग्यारस के पर्व पर मदरानी के रामदेवजी मंदिर, श्रीराम मंदिर और राधे कृष्ण मंदिर पर भगवान के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के भव्य श्रंगारित डोले सजाए गए। शाम को सुसज्जित डोलों का भव्य चल समारोह ढोल ताशे बैंड-बाजे के साथ निकाला गया।
नगर भ्रमण करते हुए चल समारोह मुक्तेश्वर तालाब तट पर पहुंचा। जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महाआरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
