स्वास्थ्य
स्वच्छता ही सेवा पखवाडे की हुई शुरुआत
स्वच्छता पखवाड़ा: 14 सितंबर से दो अक्तूबर तक होगे विभिन्न कार्यक्रम
झाबुआ / कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के निर्देशानुसार एवम आदरणीय मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री जितेन्द्र चौहान के कुशल मार्गदर्शन में एवम अनुविभागीय अधिकारी श्री मुकेश सोनी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ जनपद पंचायत मेघनगर कार्यालय से किया गया।
आज से शुरू हो रहे हैं स्वच्छता ही सेवा 2024 का शुभारंभ प्रतिनिधि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुनिया के मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात मुख्य कार्य पालन अधिकारी महोदय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के कार्यक्रम अन्तर्गत सभी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात लाइव टेलिकास्ट पश्चात स्वच्छता की शपथ ग्रहण की गई।फिर जनपद पंचायत कार्यालय व बाहर साफ_सफाई कार्यक्रम किया गया
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, मुख्य कार्य में अधिकारी महोदय,जनप्रतिनिधि, समस्त कार्यालयीन समस्त अधिकारी,कर्मचारी,उपयंत्री, आजीविका मिशन विभाग , एवम् स्वच्छता हितग्राही उपस्थित थे।