अपराध
लाश का अपमान करना पड़ा महंगा ,7 लोगो के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज़

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले में लाश का अपमान करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला, श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर श्री के एल बरकडे द्वारा लाश का अपमान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

यह था पूरा मामला
थाना मेघनगर पर फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि खुमसिंह भूरिया मेरे गांव का ही निवासी है हमारा आपस में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है। खुमसिंह उसकी पत्नी ललिता बाई के साथ गुजरात मजदूरी पर गए हुए थे जहां खुमसिंह की पत्नी की तबियत खराब होने से उसे भुज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान ललिता बाई की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम पश्चात शव को अंतिम संस्कार हेतु ग्राम रामपुरा महुडा फलिया लाया गया जहां आरोपियों ने लाश को उठाकर फरियादी के घर रख दिया और रुपए पैसे की मांग करने लगे, फरियादी द्वारा रुपए न देने पर आरोपियों ने गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी दी गई।
जिस पर कार्यवाही करते हुए मेघनगर पुलिस ने 07 आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 301,324(4),351(3),119(1),3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।