धर्म और आस्था

2 लाख रुद्राक्ष महाभिषेक के तहत आज होगा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन

झाबुआ जिले के मेघनगर में 2 लाख  रुद्राक्ष महाभिषेक का आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है मूसलाधार बारिश में भी श्रद्धालू बड़ी संख्या में मंडी परिसर में पहुचकर रुद्राक्ष महाभिषेक में बैठकर , इस धर्ममय आयोजन के साक्षी बन रहे है वही प्रतिदीन रामकथा का रसपान कर  भक्तजन धर्मलाभ ले रहे हैं इसी तारतम्य में 11 तारीख बुधवार को रात्रि 8 बजे से खाटू श्याम की भजन की संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे बाबा को छप्पन भोग की प्रसादी ,  का भोग लगाया जावेगा तथा बाबा के शीश का अलौकिक श्रृंगार किया
जावेगा, साथ ही इत्र ,केसर , पुष्पवर्षा की जावेगी बाबा की इस भजन संध्या में भजन गायिकी निकिता सिंघारे मनावर, गायक कलाकार पारस पाटीदार धामनोद नवनीत परिहार म्यूजियकल पार्टी सारंगी द्वारा सुमधुर संगीत के साथ बाबा के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जावेगी श्री रुद्राक्ष महाभिषेक आयोजन समिति, व धर्म जागरण समन्वय जिला झाबुआ द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम  को सफल बनाने का आव्हान किया है

Sumber : Jalalive<

Nonton Bola Gratis Di Jalalive

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us